प्रभाकर पंडित प्रधान संपादक p9 भारत न्यूज़

उत्तर प्रदेश जनपद भदोही के चकधरनी ग्राम सभा के जीत नारायण ने माननीय जिला अधिकारी महोदय से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि पक्की रोड से लगे 10 फीट लेकिन पड़ोसी जटाशंकर यादव पुत्र स्वर्गीय रामलाल यादव वह पुत्र जोखन वह दयाशंकर यादव पुत्र स्वर्गीय राम राज यादव निवासी चकधरनी तहसील भदोही जिला
भदोही द्वारा गाटा संख्या 137 स्थित ग्राम चक धनी में अंकित है विपक्ष दबंगई के बल पर उक्त आरजी में पक्का मकान बनाकर कब्जा किए हुए हैं खलियान की भूमि पर जबकि पूर्वक पूर्वज से मेरा रास्ता था उसे खड़ंजे को उखाड़ कर फेंक दिया गया और दबंगई के बल पर खड़ंजा बनाने नहीं दिया जा रहा है माननीय जिला अधिकारी से आग्रह करते हुए इस मामले की जांच करके खड़ंजा बनाने के लिए आग्रह करते हुए बताया कि मैं खेत के मेंड पर से आ जा रहा हूं मुझे आने-जाने के लिए बच्चों को स्कूल जाने के लिए बहुत ही कष्ट हो रहा है गुहार लगाते हुए अपने खरंजे को बचाने की पुनः जिला अधिकारी महोदय से लगाई गुहार
भदोही से ब्यूरो रिपोर्ट