
डेवटईया बरौत, प्रयागराज के युवा कवि अमित कुमार शर्मा ज़िला अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत भदोही को पुनः 27,28 जून को अंतर्राष्ट्रीय मंच नेपाल में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया इस उपलब्धता को देखते हुए ग्रामीण लोगों ने और शुभचिंतकों ने खूब तारीफ की कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीयता संरक्षण अभियान संस्था ने किया कार्यक्रम स्थल चर्मण्वती नदी के किनारे बेतडी जिले में रमेश पंत दीनबंधु जी के संचालन में हेमबाबू की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रिपोर्ट प्रभाकर शर्मा