
यूपी के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बरेका परिसर और बनारस रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील है। यहां हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सर्विलांस कैमरे से लगातार निगरानी हो रही है
यूपी के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बरेका परिसर और बनारस रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील है। यहां हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सर्विलांस कैमरे से लगातार निगरानी हो रही है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय एवं पुलिसलाइन स्थित हाल में ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान के रूट, रात्रि प्रवास स्थल, बनारस स्टेशनसीपी ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं प्रोटोकॉल के अनुपालन से संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए आंतरिक, मध्य एवं बाह्य सुरक्षा घेरा है। कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग में भीड़ नियंत्रण के उचित प्रबंधन, कार्यक्रम स्थल पर प्रॉपर चेकिंग के बाद प्रवेश को लेकर निर्देश दिए गए हैं
प्रभाकर शर्मा 
