

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति के भीतर की राजनीति इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. बीते साल दिसंबर में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत वाली सरकार के गठन के बाद भी सहयोगी दलों के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. परदे के पीछे से तीनों दल- भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एक दूसरे को मात देने की चाल चल रहे हैं. अब ताजा मामला बीड़ जिले में सरंपच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़ा है. फडणवीस के सीएम की कुर्सी संभालने से पहले ही संतोष देशमुख की हत्या हुई थी लेकिन, बीते एक माह से ज्यादा समय से यह मामला लगातार राज्य की राजनीति और मीडिया में छाया हुआ है. इस मामले में विवाद के केंद्र में एनसीपी कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे हैं. वह पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के करीबी सहयोगी हैं.